Bihar

KK Pathak के अंदाज में दिखे एसीएस एस सिद्धार्थ! अचानक पहुंचे स्कूल, बोले- ‘क्या खाना बना है? अंडा कहां है?’

ACS S Siddharth : बिहार की शिक्षा व्यवस्था में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जो भी व्यवस्था है उसे सुधारने के लिए लगातार पहल कर रहे हैं ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। केके पाठक (KK Pathak) जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे, तब उनकी हरकतों से हड़कंप मचा रहता था। अब एसीएस एस सिद्धार्थ भी उन्हीं के अंदाज में नजर आ रहे हैं। 

एसीएस एस सिद्धार्थ ने किया स्कूल का निरीक्षण:

एसीएस एस सिद्धार्थ ने शुक्रवार को नालंदा के सरकारी स्कूलों में जाकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसीएस ने नूरसराय प्रखंड के गोविंदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर शिक्षकों से और बच्चों से बातचीत की। अचानक उनको स्कूल में देख शिक्षकों के पसीने छूटने लगे। एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों और बच्चों से यूनिफॉर्म (स्कूल ड्रेस) में नहीं रहने वाले बच्चों के बारे में भी पूछताछ की। पूछा कि पढ़ाई हो रही है या नहीं? इसके साथ ही उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा, उन्होंने खुद कलछी से खाना चेक करना शुरू किया।

‘क्या खाना बना है? अंडा कहां है?’ – एस सिद्धार्थ :

इस दौरान उन्होंने स्कूल में मौजूद शिक्षकों और रसोइयों से पूछा कि आज क्या खाना बन रहा है? इस पर उन्हें बताया गया कि छोला-चावल और अंडा है। एस. सिद्धार्थ ने पूछा कि अंडा कहां है? अंडा मिल रहा है या नकली? अंडे हर हफ्ते मिलते हैं या नहीं? इस पर खाना बनाने वाले रसोइए और शिक्षकों ने कहा कि मिलता है। एस. सिद्धार्थ ने पूछा कि पिछली बार मिला था या नहीं? उन्हें बताया गया कि मिलता था। इसके बाद एस. सिद्धार्थ खुद कलछी से छोला चेक करने लगे। उन्होंने पूछा कि इसमें क्या-क्या डाला जाता है? यह कैसे बनता है? खाना कितने बजे तक बनता है? उन्हें बताया गया कि खाना 11.30 या 12 बजे तक बनता है। स्कूल के एक कमरे में कई कक्षाओं के बच्चे बैठे थे।

एस. सिद्धार्थ को बताया गया कि ये सभी बच्चे तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा के हैं। कमरे में एक ही कक्षा के बच्चे इधर-उधर बैठे थे। इस पर एस. सिद्धार्थ ने शिक्षक से पूछा कि एक ही कक्षा के बच्चे एक ही कमरे में अलग-अलग क्यों बैठे हैं? एक यहां बैठा है तो दूसरा वहां बैठा है। उन्होंने एक कक्षा के बच्चों को एक समूह में बैठने का निर्देश दिया। एस सिद्धार्थ निरीक्षण के लिए लालबाग स्थित उच्चीकृत विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कई कक्षाओं में गए। पूछा कि कितने बच्चे पढ़ते हैं।

एक कक्षा में बच्चों की कम उपस्थिति पर शिक्षक ने कहा कि बच्चे चिमनी पर रहते हैं। भट्ठी पर रहते हैं। इस पर एस सिद्धार्थ ने पूछा कि आप लोग समझाते नहीं हो? शिक्षक ने कहा कि हम समझाते हैं लेकिन फिर भी वे अपने अभिभावकों को साथ ले जाते हैं। उन्होंने स्वयं इस विद्यालय में एमडीएम देखा। कुछ बच्चों से बात भी की। उनसे पूछा कि भोजन कितने बजे तक तैयार होता है? निरीक्षण के दौरान एक-दो लड़कियां सड़क पर घूमती नजर आईं। दोनों को रोककर एस सिद्धार्थ ने पूछा कि बाहर क्यों घूम रही हो? स्कूल क्यों नहीं गई?

Recent Posts

Cyber Fraud : साइबर ठगों ने की 7 करोड़ की ठगी ! नौकरी दिलाने नाम पर नेपाल में युवाओं को लगाया चूना, 5 गिरफ्तार.

Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…

44 minutes ago

Bihar Land Survey : नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में नए सिरे से तैयार होगा जमीन का रिकॉर्ड.

Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…

2 hours ago

Samastipur Rail : मिथिलांचल के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगा सकरी हसनपुर रेल लाइन.

Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…

3 hours ago

Resonance Samastipur : समस्तीपुर रेजोनेंस कोचिंग में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…

3 hours ago

Marion Cross School Samastipur : समस्तीपुर शहर के मेरियन क्रॉस स्कूल में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…

4 hours ago

AROMA Classes Samastipur : समस्तीपुर शहर के अरोमा क्लासेस में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा.

समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…

4 hours ago