JOBS

Sarkari Naukri : बिहार में सरकारी नौकरी का मौका, इस विभाग में एक हजार से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Sarkari Naukri : बिहार में सरकारी नौकरी का मौका, इस विभाग में एक हजार से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति.

 

 

Sarkari Naukri : बिहार में पहली बार कृषि विभाग में एक साथ एक हजार से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। यह जानकारी कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि बीपीएससी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए 853 अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में सभी अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। इससे सभी 534 प्रखंडों में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर नियमित पदस्थापना हो सकेगी।

   

विभाग ने वर्ष 2003 के बाद 866 प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा की थी। मंगल पांडेय ने कहा कि इन बहालियों के साथ ही बीज निरीक्षक, सभी मृदा जांच प्रयोगशालाओं में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, सभी बीज गुणन परियोजनाओं में कृषि निरीक्षक के साथ-साथ सभी प्रयोगशालाओं में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी और जिला एवं प्रमंडल स्तरीय कृषि कार्यालयों में सहायक कृषि पदाधिकारी के पदों पर नियमित पदस्थापना हो सकेगी।

वर्तमान में प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदाधिकारियों की कमी थी। कृषि सचिव के प्रयासों की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के आने से विभागीय योजनाओं का किसानों तक समय पर पहुंचाना आसान होगा तथा विभिन्न फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी।

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024 में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकारियों के 155 पदों पर नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। मात्र एक वर्ष में कुल 155 पदों में से 154 अभ्यर्थियों की अनुशंसा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए आयोग द्वारा की गई है। इनकी नियुक्ति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार के कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने तथा किसानों की समृद्धि के संकल्प एवं कृषि रोडमैप के क्रियान्वयन में सुविधा होगी।

Leave a Comment