Rojgar Mela 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रोजगार मेले की नई डेट आ गई है। समस्तीपुर में जिला नियोजनालय के द्वारा आज (22 फरवरी) को रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। जिसमें जॉब की तलाश कर रहे फ्रेशर और अनुभवी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। यह जॉब कैंप बिहार श्रम संसाधन विभाग सरकार द्वारा समस्तीपुर जिला नियोजनालय परिसर में लगाया जाएगा। इस मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी एनसीएस पोर्टल ncs.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि यह रोजगार मेला समस्तीपुर जिला नियोजनालय परिसर में 22 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा और दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। जिसमें जज़्बा फाउंडेशन द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस संस्थान में सब डिविजन को ऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और कंसल्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 12वीं पास और स्नातक पास इच्छुक युवा अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं और इंटरव्यू की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। सभी पद अनुबंध आधारित हैं।


इस रोजगार मेला में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के द्वारा होगा। वहीं चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 से 45,000 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा इंसेंटिव और यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति समस्तीपुर जिले में ही होगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस मेले में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एनसीएस पोर्टल ncs.gov.in पर अपना पंजीकरण करना होगा। मेले में भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहेगी।इस जॉब फेयर में उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क है। इसके लिए किसी तरह के भुगतान करने की आवश्यक्ता नहीं है।
इस मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्नलिखित जरूरी डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे :
- अभ्यार्थी का बायोडाटा (सीवी)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन डिग्री
पासपोर्ट साइज फोटो