Bihar Police Constable Recruitment 2025 : बिहार पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। बिहार पुलिस में कांस्टेबल की नई भर्ती आई है। केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in से भी भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं। बिहार पुलिस वैकेंसी में आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी। जिसमें अभ्यर्थियों से अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 तक फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।

रिक्तियों का विवरण:

केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस के कांस्टेबल संवर्ग में विभिन्न जिलों एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी के अंतर्गत यह भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका से श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण देख सकते हैं।



शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता:
शैक्षणिक योग्यता – बिहार पुलिस कांस्टेबल सरकारी नौकरी की इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के अलावा शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है।
आयु सीमा- बिहार पुलिस के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी गई है। इसी प्रकार अन्य श्रेणियों को भी छूट दी गई है।
वेतन- बिहार पुलिस एवं विशेष सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल के पद पर 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों, ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को 180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये है।
शारीरिक दक्षता:
श्रेणी | हाइट | बिना फुलाए सीना | फुलाने के बाद न्यूनतम सीना |
गैर आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी | 165 सेमी | 81 सेमी | 86 सेमी |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए | 160 सेमी | 81 सेमी | 86 सेमी |
अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजातियों के पुरुष | 160 सेमी | 79 सेमी | 84 सेमी |
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी | 155 सेमी | लागू नहीं | लागू नहीं |
पुरुष अभ्यर्थियों के सीना मापी में फूलाने के बाद कम से कम 05 सेमी का अंतर होना जरुरी है। वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक वजन 48 कि.ग्रा होना चाहिए।