Bihar

Arrah Tanishqu Loot : तनिष्क शोरूम में लूट पर तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, बोले – ‘भ्रष्ट, अवैध और निकम्मी सरकार से उम्मीद नहीं.’

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Arrah Tanishqu Loot : तनिष्क शोरूम में लूट पर तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, बोले – ‘भ्रष्ट, अवैध और निकम्मी सरकार से उम्मीद नहीं.’

 

 

Arrah Tanishqu Loot : बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम से 10 करोड़ रुपये की लूट को लेकर सियासत जोरों पर है। मंगलवार को यह मुद्दा बिहार विधान परिषद में भी उठा, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हस्तक्षेप करना पड़ा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब इस सरकार से कुछ भी उम्मीद करना खुद को बेवकूफ बनाने जैसा है। व्यापारियों को अपनी और अपने कारोबार की सुरक्षा खुद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में गुंडे सरकार चला रहे हैं।

   

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लूट का वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के फैसले के बाद मोदी जी के प्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के चहेते गुंडों ने मीडिया द्वारा प्रमाणित, जेपी प्रमाणित रामराज्य में दिनदहाड़े छोटी सी डकैती को अंजाम दिया और पुलिस अधीक्षक आवास और थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित तनिष्क शोरूम से 15 मिनट में 10 करोड़ रुपये के जेवरात खुशी-खुशी लूट लिए। बिहार में हर दिन सैकड़ों राउंड गोलियां चलती हैं। सरकार के संरक्षण में प्रतिमाह औसतन सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं। लूट, छिनतई, चोरी, अपहरण और बलात्कार का तो कोई हिसाब ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। हर जगह प्रशासनिक अराजकता फैल गई है। भ्रष्ट लोग और गुंडे सरकार चला रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। व्यवसायी कृपया अपनी जान-माल की सुरक्षा स्वयं करें। इस भ्रष्ट, अवैध और निकम्मी सरकार से कोई उम्मीद रखना अपने आप को नुकसान और धोखे में डालने जैसा है।

आरा शहर के व्यस्ततम शीशमहल-गोपाली चौक इलाके में स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हथियारबंद अपराधियों ने करोड़ों रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली। सात की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की और गार्ड से राइफल लूट ली। हालांकि घटना के करीब एक घंटे बाद ही पुलिस ने बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटा पुल के पास मुठभेड़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटे गए जेवरात से भरे दो बैग बरामद किए गए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है।

Leave a Comment