Bihar

Bihar News : बिहार के स्कूलों में बदला मिड डे मील का मेन्यू ! अब नहीं मिलेगा अंडा, नई लिस्ट जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार के स्कूलों में बदला मिड डे मील का मेन्यू ! अब नहीं मिलेगा अंडा, नई लिस्ट जारी.

 

Bihar News : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूल के एमडीएम मेन्यू में बदलाव किया है। दरअसल, बिहार के कई जिलों में पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू बीमारी फैलने की शिकायत पर सरकार ने यह फैसला लिया है।

 

इसको लेकर अब स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के लिए चलाए जा रहे मिड डे मील (एमडीएम) में शुक्रवार को बच्चों को दिए जाने वाले अंडे पर रोक लगा दी गई है। इसके बदले सभी बच्चों को मौसमी फल, सेब और केला दिया जा सकता है।

मालूम हो कि बिहार के कई पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू बीमारी फैल गई है। जिसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया है। पत्र के जरिए बच्चों को उबले अंडे देने पर रोक लगा दी गई है।

शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र जारी किया है। इसे स्कूल में लागू किया जाना है। जिसके अनुसार अब अंडे के बदले फल बांटे जाएंगे।

इधर बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि के बाद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) पूर्वी, पटना के पोल्ट्री फार्म परिसर में सोमवार को भी इसकी रोकथाम के प्रयास जारी रहे।