Education

Samastipur School Closed : समस्तीपुर में प्रारंभिक शिक्षक संघ ने कड़ाके की ठंड को लेकर की स्कूल बंद करने की मांग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur School Closed : समस्तीपुर में प्रारंभिक शिक्षक संघ ने कड़ाके की ठंड को लेकर की स्कूल बंद करने की मांग.

 

Samastipur School Closed  : समस्तीपुर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के प्रदेश सचिव सह- समस्तीपुर जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने जिले में बढ़ती कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर व जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर से छात्रहित में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य स्थगित रखने हेतु आदेश पत्र निर्गत करने की मांग की है।

 

उन्होंने कहा है कि मौसम में बदलाव के कारण काफी कम तापमान की स्थिति बन गई है। इससे विद्यालय में छात्रों को ठंढ के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार आगे भी ठंड बरकरार रहने की संभावना जतायी है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक आसमान साफ व मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इस दौरान सुबह में देर तक या दिन भर मध्यम से घना कुहासा छाया रह सकता है। वहीं औसतन 5 से 10 किमी. प्रति घंटा की स्पीड से पछुआ हवा चल सकती है। पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री एवं न्यूनतम 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है।