Samastipur News : समस्तीपुर में आज सुबह से कोहरा छाया हुआ है। सुबह से घने कोहरे और सर्द पछुआ हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन – चार दिनों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की चेतानवी जारी की है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार उत्तर बिहार के जिले में अगले चार दिनों तक सुबह में देर तक या दिन भर मध्यम से घना कुहासा छाया रह सकता है।

बता दें कि जहां भीषण ठंड व शीतलहर के कारण कई जिलों ने प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं समस्तीपुर में आज भी सभी स्कूल खुले हुए हैं। ऐसे में अभिभावकों ने बच्चों के हेल्थ को देखते हुए जिला प्रशासन से स्कूल बंद करने की मांग की है। हमने बुधवार को समस्तीपुर में कई स्कूलों के बच्चों और अभिभावकों से बातचीत की। इस दौरान कई लोगों ने कहा कि इस ठंड में भी सुबह 8 बजे बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि ठंड के मौसम में बच्चों की स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। क्योंकि ऐसे में बच्चों को ठंड की चपेट में आने की आशंका अधिक रहती है। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मौसम सामान्य होने तक स्कूल में पूर्ववत पढ़ाई को स्थगित रखने की मांग की है।

जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप :


बच्चों और अभिभावकों का कहना है कि इतनी ठंड में स्कूलों को बंद कर देनी चाहिए, लेकिन प्रशासन के लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं। एक अभिभावक ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशसन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और मौसम विभाग ने अगले तीन – चार दिनों तक आगे भी ठंड बरकरार रहने की संभावना जतायी है। ऐसे में स्कूल खुले रहने से बच्चों और अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बच्चों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने की मांग की है।

बता दें कि भीषण ठंड को देखते हुए राजधानी पटना सहित कई जिलों में जिला प्रशासन ने अपने अपने जिलों के आठवीं क्लास तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल को अभी बंद रखने का आदेश जारी किया है। पटना समेत कई जिला के डीएम ने 25 जनवरी तक के लिए वर्ग आठ तक की पढ़ाई पर लगी रोक लगा दी है। लेकिन समस्तीपुर जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर कोई नया आदेश नहीं आने की वजह से सभी सरकारी व निजी विद्यालय सोमवार से खुले हुए हैं।