Samastipur

Samastipur News : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही लागू होगी माई बहिन योजना – अख्तरुल इस्लाम शाहीन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही लागू होगी माई बहिन योजना – अख्तरुल इस्लाम शाहीन.

 

 

Samastipur News : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बहिन योजना होगा लागू। इस योजना के तहत राज्य के हर महीने महिला को 2500 रुपये दिए जाएंगे। सरकार बनने के एक महीने के भीतर इस योजना को लागू किया जाएगा। उक्त बातें मंगलवार को समस्तीपुर में राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने विधानसभा क्षेत्र के पुनास तथा सिंघिया खुर्द पंचायत में राजद के सदस्यता अभियान के दौरान कही। इस दौरान राजद कार्यकताओं ने विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में घर-घर जाकर तथा स्टॉल लगाकर माई बहिन मान योजना का प्रचार-प्रसार किया।

   

विधायक ने कहा कि बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना की घोषणा चुनावी नहीं बल्कि प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने माई बहिन मान योजना की घोषणा से महिला समृद्ध होगी। वह सुखी होगी तो परिवार खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि बिहार का नवनिर्माण महिलाओं की समृद्धि के बिना नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिहार की प्रत्येक महिला के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपए हस्तांतरण किए जाएंगे।

 

 

उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी। महंगाई के कारण आज महिलाएं अन पने पसंद का कपड़ा पहन पा रही हैं और न हीं सही भोजन कर पा रही हैं। इन पैसों से महिलाएं परिवार के बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य की देखभाल कर सकेंगी।

बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए राजद विधायक ने कहा कि पूरे बिहार में अफसरशाही चरम पर है। यहां के अधिकारी नौजवानों पर हाथ, पैर, लाठी सब चला रहे हैं। बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं।

इस मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला महासचिव राकेश कुशवाहा, समाजसेवी देवशंकर राय, राजद नेता बिलट सिंह, छोटेलाल पासवान, रजीउल इस्लाम, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, हरेंद्र कुमार, मो चांद, मो. रिजवान, ऊषा देवी, अमरजीत पासवान, सुरेश महतो, मो. मुख्तार, धर्मेंद्र पासवान, रतना देवी, सुजाता कुमारी सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्त्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Comment