Education

CBSE Board Exams 2026 : अगले साल से दो बार होगी सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

CBSE Board Exams 2026 : अगले साल से दो बार होगी सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा.

 

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं की परीक्षा 2026 से साल में दो बार आयोजित होगी। पहली परीक्षा (मुख्य परीक्षा) जो फरवरी में आयोजित होगी उसमें शामिल होना अनिवार्य होगा।

 

वहीं, दूसरी परीक्षा जो मई में आयोजित होगी, उसमें इच्छानुसार सुधार के लिए विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी है। मुख्य परीक्षा का परिणाम अप्रैल और दूसरी परीक्षा का परिणाम जून माह में घोषित किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण/ पात्र विद्यार्थी को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की अनुमति दी जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि मुख्य परीक्षा में जिनका परिणाम कंपार्टमेंट में रहेगा, वह विद्यार्थी दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

वहीं वैसे विद्यार्थी जो किसी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और उनकी खेल और परीक्षा की तिथि मेल खाएगी तो वैसे परीक्षार्थी भी मई की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि मुख्य परीक्षाओं से पहले केवल एक बार आंतरिक मूल्यांकन होगा।

2026 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं होंगी। फरवरी और मई में परीक्षाएं आयोजित होंगी। फरवरी वाली परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। 2026 का मूल्यांकन स्वरूप 2025 के समान ही होगा।- डॉ.संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई