Bihar

ECI Bihar : बिहार के आठ राजनीतिक दलों को मिला चुनाव चिन्ह.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

ECI Bihar : बिहार के आठ राजनीतिक दलों को मिला चुनाव चिन्ह.

 

निर्वाचन आयोग ने राज्य के आठ राजनीतिक दलों को नए सिरे से चुनाव चिह्न आवंटित किया है।

 

इसमें सांसद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को गैस सिलेंडर, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को स्कूल बैग और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को नाविक और पाल सहित नाव चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने सभी आठ दलों को बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए चुनाव चिह्न जारी किया है।

इनमें शेष पांच दलों में भारतीय सार्थक पार्टी को कैंची, लोहिया जनता दल को बाल्टी, जन सहमति पार्टी को लेडीज पर्स, भारतीय जनता समाजसेवी पार्टी को बांसुरी और राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी को अंगुठी (रिंग) चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

मालूम हो कि इन तीनों दलों को पूर्व में भी यह चुनाव चिह्न ही आवंटित किया गया था।