Samastipur News : समस्तीपुर में बुधवार को बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान हसनपुर थाना के दूधपुरा बाजार निवासी मदन दास के पुत्र गौरव कुमार (23) है। वहीं, घायल राजा कुमार दूधपुरा बाजार निवासी रामचंद्र साह का बेटा है। जिसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सिंघिया-रोसड़ा सड़क को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान राहगीरों को काफी परेशानी हुई। सड़क जाम के बाद में मौके पर सिंघिया थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने लोगों को समझाया और मामला शांत कराया। घटना सिंघिया थाने के एसएच-88 पर कल्हुआ घाट के पास की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। लोगों ने बताया कि गौरव और उसका दोस्त राजा बाइक से सिंघिया बाजार जा रहा था। कल्हुआ घाट के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर रोसड़ा की ओर भाग गया।

इसके बाद स्थानीय लोग दोनों को उपचार के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान गौरव की रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी परिजन और पुलिस को दी। हालांकि सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। इससे गुस्साए लोगों ने सड़क रोसड़ा – दुधपुरा सड़क को जाम कर दिया।

लोगों का आरोप था कि बेहट चौक से लेकर कल्हुआ घाट और अगरौल गांव तक दर्जनों लाइन होटल और ट्रांसपोर्ट खुले हैं। भारी वाहन चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर सोते हैं। इससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को रास्ता नहीं मिलता। अक्सर इसी कारण हादसा हो रहा है।


इस मामले में सिंघिया थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई है। जबकि एक युवक जख्मी है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

