Education

Bihar Board 12th Toppers : समस्तीपुर में बेटियों का जलवा ! इंटर परीक्षा के तीनों स्ट्रीम में लहराया परचम, यहां देखें लिस्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Board 12th Toppers : समस्तीपुर में बेटियों का जलवा ! इंटर परीक्षा के तीनों स्ट्रीम में लहराया परचम, यहां देखें लिस्ट.

 

 

Bihar Board 12th District Toppers : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजों में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में अपना दबदबा कायम रखा। समस्तीपुर जिले की स्नेहा कुमारी, रोशनी कुमारी और कशिश भारती ने अपने-अपने संकाय में जिला टॉपर बनकर जिले का मान बढ़ाया है।

   

साइंस स्ट्रीम में इंटर गर्वमेंट राणा जर्नादन सिंह तारणी उच्च विद्यालय रासपुर की छात्रा स्नेहा कुमारी ने 470 अंकों के साथ जिला टॉपर बनीं। जबकि कॉमर्स में आर.बी.कॉलेज, दलसिंहसराय की कशिश भारती ने 468 अंक प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराया। वहीं, आर्ट्स में राजकीयकृत रघुनन्दन सेठ उच्च विद्यालय, सिंघिया घाट के रोशनी कुमारी ने 460 अंकों के साथ जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के हरपुर बोचहा की रहने वाली स्नेहा कुमारी ने विज्ञान संकाय में 470 अंक लाकर शीर्ष तीन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नेहा कुमारी ने बिना किसी बड़े संसाधन के अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। वह मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत निवासी मिथलेश राय के पुत्री हैं।

वहीं राजकृत रघुनंदन सेठ उच्च विद्यालय, सिंघिया घाट समस्तीपुर की छात्रा रौशनी कुमारी ने कला संकाय में 460 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रौशनी कुमारी विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर  पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी फूलबाबू गुप्ता के पुत्री हैं।

 

जबकि राजकीय भागवत ठाकुर इंटर विद्यालय किशनपुर के छात्र विवेक कुमार ने दूसरा स्थान तथा उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमैया भदैया, मोहिउद्दीननगर की छात्रा बबली कुमारी और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी के छात्र गौरव कुमार राज ने 467-467 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बिहार बोर्ड 12वीं के जिला टॉपर्स :

स्ट्रीम छात्र का नाम विद्यालय का नाम प्रखंड प्राप्तांक रैंक
विज्ञान संकाय स्नेहा कुमारी राजकीय राणा जर्नादन सिंह तरणी उच्च विद्यालय रासपुर मोहिउद्दीन नगर 470 1
विज्ञान संकाय विवेक कुमार राजकीयकृत भागवत ठाकुर इंटर विद्यालय किशनपुर वारिसनगर 465 2
विज्ञान संकाय बबली कुमारी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, रमिया, भदैया, मोहिउद्दीन नगर 467 3
विज्ञान संकाय गौरव कुमार राज राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी उजियारपुर 467 3
कॉमर्स संकाय कशिश भारती आर.बी.कॉलेज, दलसिंहसराय दलसिंहसराय 468 1
कॉमर्स संकाय नाजरीन खातून सवोदय उच्च विद्यालय चांदचौर, उजियारपुर 462 2
कॉमर्स संकाय स्मिता रानी बी.आर.बी.कॉलेज, समस्तीपुर समस्तीपुर 461 3
कला संकाय रोशनी कुमारी राजकीयकृत रघुनन्दन सेठ उच्च विद्यालय,सिंघिया घाट विभूतिपुर 460 1
कला संकाय नीलिमा स्मृति ए.एन.डी.कॉलेज, शाहपुरपटोरी, शाहपुरपटोरी, 458 2
कला संकाय अनामिका पोद्दार आर.बी.कॉलेज, दलसिंहसराय दलसिंहसराय 456 3

Leave a Comment