Bihar

Bihar Board 12th Toppers : बिहार इंटर साइंस टॉपर प्रिया बोलीं – ‘मुझे विश्वास नहीं था कि टॉप करूंगी’, देखें टॉपर्स की लिस्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Board 12th Toppers : बिहार इंटर साइंस टॉपर प्रिया बोलीं – ‘मुझे विश्वास नहीं था कि टॉप करूंगी’, देखें टॉपर्स की लिस्ट.

 

Bihar Board 12th Toppers : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जारी कर दिया है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. प्रिया जायसवाल (साइंस टॉपर), अंकिता कुमारी (आर्ट्स टॉपर) और रोशनी कुमारी (कॉमर्स टॉपर) हुई हैं।

 

साइंस टॉपर बनीं प्रिया जायसवाल : पश्चिम चंपारण के सरकारी. राज्य संपोषित एसएस +2 विद्यालय हरनाटांड़, पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने साइंस में टॉप किया है. प्रिया ने 484 अंक प्राप्त किए हैं जो 96.8 प्रतिशत है।

पश्चिमी चंपारण की साइंस की टॉपर प्रिया ने बताया – ‘मैं मार्केट में थी। मेरे पास एक कॉल आया, कहा- तुमने टॉप किया है। मैंने कहा बिहार में एक ही प्रिया नहीं होंगी, मुझे विश्वास ही नहीं हुआ की मैंने टॉप किया होगा। फोन करने वाले ने पूरा नाम बताया तो मैं मानी।’

‘पिता ने हमेशा सपोर्ट किया। जब टाइम मिलता था पढ़ लेती थी। कोई टाइम फिक्स नहीं किया था। तैयारी से ज्यादा फोकस लिखने पर किया था। उससे मुझे चीजें ज्यादा याद रहती थीं।’

 

 

यहां देखें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस टॉपर्स की लिस्ट :