Road Accident : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एसएच 88 पर सोमवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। हादसा सरायरंजन थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के पास की है। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी जवाहर साह के पुत्र टेंट कर्मी पंकज साह (25) के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीनो युवक दलसिंहसराय की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे खजुरी के पास दलसिंहसराय की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक बाइक को ठोकर मारते हुए फरार हो गया। इस हादसे में तीनो बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय लाया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी जवाहर साह के पुत्र टेंट कर्मी पंकज साह (25) के रूप में की गई है।
अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक दलसिंहसराय के अजनौल जा रहे थे। जहां से एक शादी में लगे टेंट का सामान लेकर लौटना था। इसी दौरन खजुरी के पास सामने से आ रही एक ट्रक ने बाईक को ठोकर मार दी। इस हादसे घायल युवकों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी उपेंद्र दास के पुत्र अर्जुन कुमार (24), महवीर राय के पुत्र छोटू कुमार(25) के रूप में हुई है।
Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से…
Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुपरवाइजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने…
Road Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार…
चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी। वे मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में…
बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों…
समस्तीपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा…