Samastipur News : दरभंगा के डीआईजी स्वप्ना गौतम मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचकर जिला पुलिस के कामकाज की समीक्षा की। इस समीक्षा के दौरान डीआईजी ने एसपी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की तथा एसडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने आपराधिक घटनाओं के साथ ही संपत्ति को लेकर होने जमीनी विवाद को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया, ताकि जमीनी विवाद के मामले में कमी आए। ऐसे मामलों में पुलिस पदाधिकारी को चौकस रहने को कहा गया है।
सदर अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि शहर के मोहनपुर रोड रिलायंस ज्वेलर्स में लूट के मामले में पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है। रिकॉर्ड की समीक्षा की गई है इस मामले में जो अपराधी चिह्नित हुए हैं और फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इस समीक्षा के दौरान डीआईजी ने सभी थानों में प्रॉपर रूप से पेट्रोलिंग और चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने गंभीर मामलों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
आपको बता दें कि बीते वर्ष शहर के मोहनपुर रोड से रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम से करीब 10 करोड़ की लूट हुई थी। इसके अलावा हाल ही में अनिल ज्वेलर्स से भी करीब ढाई करोड़ रुपये के आभूषण की लूट हुई थी। इन सभी मामलों में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है।
Road Accident : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गाँव में शुक्रवार को…
समस्तीपुर में होली के उत्सव की खुशियों के बीच एक युवक की सड़क दुर्घटना में…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से करोड़ों…
Bihar News : बिहार के वैशाली जिले से प्रेम प्रसंग में जीजा-साली के जहर खाने…
Bihar News : बिहार के बेगूसराय में सुबह मक्के के खेत में एक वृद्ध महिला…
Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या कर…