Samastipur News : समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा ने सोमवार को रोसड़ा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की भौतिक स्थिति का जायजा लेने के साथ रिकॉर्ड संधारण, सिरिस्ता, हाजत, मालखाना, थाना कार्यालय का अवलोकन कर अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किया। उन्होंने थानाध्यक्ष से थाना परिसर को सुसज्जित करने का निर्देश दिया। मौजूद पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों को फिटनेस पर ध्यान देने की भी हिदायत दी।
इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष को अपराध नियंत्रण पर कड़ी नजर रखने व शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कार्य में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराध रोकथाम को लेकर दिवा व रात्रि गश्ती नियमित करने, वाहन चेकिंग, बैंक व सार्वजनिक बैंकिंग संस्थानों की चेकिंग अनिवार्य रूप से करने का आदेश दिया।वहीं फरार अपराधियों, वारंटियों, दागी व संदिग्ध की गिरफ्तारी पर जोर देते असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। एसपी ने थाना के लंबित कांडों की समीक्षा भी की।
इस दौरान बारी-बारी से अनुसंधानकों से कांड के निष्पादन की गति नहीं आने के कारण की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़े तो डीएसपी अथवा इंस्पेक्टर से मिलकर बाधा दूर करने का प्रयास करें और कांडों के निष्पादन में गति लाए। एसपी ने थाना के रिकॉर्ड के रख-रखाव के अलावे अन्य महत्वपूर्ण फाइलों का भी निरीक्षण किया। इधर, एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष को अभिलेखों के संधारण को और भी बेहतर किये जाने का निर्देश दिया गया है। व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि अभिलेख को ढूंढते वक्त किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। निरीक्षण के दौरान डीएसपी सोनल कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार भी थे।
Road Accident : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर गाँव में शुक्रवार को…
समस्तीपुर में होली के उत्सव की खुशियों के बीच एक युवक की सड़क दुर्घटना में…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से करोड़ों…
Bihar News : बिहार के वैशाली जिले से प्रेम प्रसंग में जीजा-साली के जहर खाने…
Bihar News : बिहार के बेगूसराय में सुबह मक्के के खेत में एक वृद्ध महिला…
Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर्ड बैंककर्मी की हत्या कर…