Dalsinghsarai

Samastipur News : समस्तीपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत, खेत से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत, खेत से लौटते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर-सलखन्नी गांव के वार्ड एक निवासी राम नंदन दास की पत्नी शकुंती देवी (60) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले महिला खेत से चारा लेकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसके बाद महिला का इलाज पटना मेडकल अस्पताल में चल रहा था , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

इस संबंध में मृत महिला के पुत्र महेश कुमार ने बताया कि मां पशु के लिए चारा लाने के लिए खेत पर गई थी। जहां से चारा लेकर घर आ रही थीं। इसी दौरान रोड क्रॉस करते वक्त एक तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गयी। जिसके उसे गंभीर हालत में पहले अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल भेज दिया, जिसके बाद हमलोग सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन उनकी हालत गंभीर होने की वजह से यहाँ से भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां दो दिन से उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच आज उनकी मौत हो गयी।

इस मामले में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना में प्राथमिकी दर्जकर आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।