Bihar

PM Modi : पीएम मोदी ने दी 7000 करोड़ से ज्यादा की सौगात, बोले – ‘मोतिहारी को मुंबई जैसा बनाना हमारा संकल्प.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


PM Modi : पीएम मोदी ने दी 7000 करोड़ से ज्यादा की सौगात, बोले – ‘मोतिहारी को मुंबई जैसा बनाना हमारा संकल्प.

 

PM Modi In Bihar : बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और एनडीए का विजन है कि जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तभी आगे बढ़ेगा जब यहाँ के युवा आगे बढ़ेंगे। हमारा संकल्प है – ‘समृद्ध बिहार, हर युवा को रोज़गार!’

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोज़गार के ज़्यादा से ज़्यादा अवसर मिलें, इसके लिए यहाँ काफ़ी काम हुआ है। नीतीश कुमार की सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ यहाँ के लाखों युवाओं को रोज़गार भी दिया है और नीतीश ने बिहार के युवाओं के रोज़गार के लिए नए संकल्प भी लिए हैं। केंद्र सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में सभा की शुरुआत बाबा सोमेश्वर नाथ के चरणों में प्रणाम करके और उनका आशीर्वाद लेकर की। पीएम मोदी ने कहा कि आज 7000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘यहाँ एक युवा मुझे देने के लिए अयोध्या मंदिर की एक कलाकृति लेकर आया है। मैं उसका धन्यवाद करता हूँ।’ एक कागज़ पर अपना नाम और पता लिखकर मुझे दे दो। मैं तुम्हें पत्र लिखूँगा।

 

पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित राज्य बनाना होगा: पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित राज्य बनाना होगा। आज बिहार में विकास कार्य तेज़ी से हो रहे हैं, क्योंकि केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार है। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में, मोतिहारी का विकास पूर्व में उसी तरह हो जैसा पश्चिमी भारत में मुंबई का है। जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे ही गया जी में भी अवसर पैदा हों। पटना में पुणे की तरह औद्योगिक विकास हो। संथाल परगना का भी सूरत की तरह विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में पर्यटन के नए कीर्तिमान रचे जाएँ। बीरभूम के लोग भी बेंगलुरु की तरह आगे बढ़ें।

यूपीए सरकार ने 10 साल में बिहार को सिर्फ़ 2 लाख करोड़ दिए: पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको एक आंकड़ा बताता हूँ, जब बिहार में आरजेडी की सरकार थी और केंद्र में कांग्रेस की, तब बिहार को 10 साल में सिर्फ़ 2 लाख करोड़ रुपये मिले थे। जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी, तब यूपीए के 10 साल में बिहार को लगभग 2 लाख करोड़ रुपये ही मिले। यानी ये लोग नीतीश कुमार की सरकार से बदला ले रहे थे।

अब बिहार के विकास के लिए पहले से ज़्यादा पैसा दिया जा रहा है: पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में आपने मुझे केंद्र में सेवा करने का मौका दिया। केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने की उस पुरानी राजनीति को भी खत्म कर दिया। पिछले 10 सालों में, एनडीए के 10 सालों में, बिहार के विकास के लिए दी गई राशि पहले से कई गुना ज़्यादा है। इस पैसे का इस्तेमाल बिहार में जनकल्याण और विकास के लिए किया जा रहा है।

 

 

आरजेडी और कांग्रेस के शासन में बिहार का विकास ठप था : प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार का विकास ठप्प था। लेकिन बिहार असंभव को संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आप लोगों ने इस धरती को राजद और कांग्रेस के बंधनों से मुक्त कराया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएँ सीधे गरीबों तक पहुँच रही हैं।

अकेले मोतिहारी जिले में लगभग 3 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले : मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज़्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से लगभग 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं। अकेले हमारे मोतिहारी जिले में लगभग 3 लाख गरीब परिवारों को पक्के मकान मिल चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों को ऐसे पक्के मकान मिलना असंभव था। जिनके राज में लोग अपने घरों की रंगाई-पुताई तक नहीं कराते थे, उन्हें डर रहता था कि अगर उन्होंने अपने घरों की रंगाई-पुताई करवाई, तो कहीं उनका घर न उखाड़ दिया जाए।

बिहार की प्रगति में महिलाएँ एक बड़ी शक्ति हैं : महिलाओं का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार प्रगति कर रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताएँ और बहनें हैं। बिहार की माताएँ और बहनें एनडीए द्वारा उठाए गए हर कदम का महत्व समझती हैं।

 

 

हमारा संकल्प भारत को नक्सलवाद से मुक्त कराना है : बिहार में नक्सलवाद का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चंपारण, औरंगाबाद, गयाजी, जमुई जैसे जिलों को वर्षों तक पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम साँसें ले रहा है। माओवाद की काली छाया में रहे क्षेत्रों के युवा आज बड़े सपने देख रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कराएँगे।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पूरी दुनिया देख रही है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी ज़िक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भारत है। अब भारत माँ भारती के दुश्मनों को सज़ा देने के लिए ज़मीन-आसमान एक कर देगा। बिहार की इसी धरती से मैंने पाकिस्तान को करारा जवाब देने का प्रण लिया था।

मखाना किसानों को बड़े बाज़ारों से जोड़ा : बिहार में न तो सामर्थ्य की कमी है और न ही संसाधनों की। आज बिहार के संसाधन, बिहार की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं। आप देखिए, एनडीए सरकार के प्रयासों से मखाना के दाम कितने बढ़ गए हैं, क्योंकि हमने यहाँ के मखाना किसानों को बड़े बाज़ारों से जोड़ा। हम मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं।