समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव में रविवार को एक स्थानीय विवाद के समाधान के लिए बुलाई गई पंचायती उस वक्त तनावपूर्ण हो गई, जब तीन युवकों ने हथियार लहराकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है — अभिषेक कुमार, पिता अवधेश गिरि, निवासी विद्यापतिनगर; गोलू कुमार, पिता पंकज गिरि, निवासी विद्यापतिनगर; और प्रिंस कुमार, पिता शंकर गोस्वामी, निवासी बेनीपट्टी पीरापुर हाल्ट, गरौल थाना क्षेत्र, वैशाली।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पचपैका गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती चल रही थी। इसी दौरान अचानक एक युवक ने आपा खोते हुए कट्टा लहराना शुरू कर दिया और मौजूद लोगों को डराने की कोशिश की।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में गश्त कर रही 112 पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया।


पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


