Samastipur CSP Loot : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया गांव की है, जहां एक सीएसपी सेंटर में घुसकर दो हथियारबंद अपराधियों ने महिला संचालक से 10 हजार रुपये, वीडियो कैमरा और ड्रोन लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों महिला से मारपीट भी की। पीड़ित महिला की पहचान बसढ़िया निवासी चंद्रप्रकाश की पत्नी वीणा देवी के रुप में हुई है।

घटना के संबंध में सेंटर संचालक वीणा देवी ने बताया कि रविवार की संध्या करीब 7 बजे के वह अपने सेंटर पर बैठी थी। इसी दौरान एक युवक पैसा निकालने के लिए आया था। उसने 20 हजार मांगा, लेकिन मैंने 10 हजार देने की बात कहकर उससे आधार कार्ड मांगा। जिसके बाद वह पर्स निकाला और कहा कि आधार भूल गए हैं। फिर वो सेंटर से बाहर निकल गया।

इसके कुछ ही देर बाद बाहर खड़े अपने साथी के साथ फिर अंदर आया। हथियार निकाल कर कनपटी में सटा दिया। इस दौरान विरोध करने पर मारपीट करते हुए, एक ने मेरा मुंह दबा दिया। दूसरे ने वीडियो कैमरा और ड्रोन लूट लिया। अपराधियों के जाने के बाद महिला ने डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी।

जिसके बाद पहुंची पुलिस ने सेंटर पर आकर घटना की जानकारी ली। लेकिन उसी समय दलसिंहसराय में कोई गोली कांड हो गया था। जिसको लेकर पुलिस वहां चली गयी।


इस मामले में डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया है कि डॉयल-112 की टीम मौके पर पहुंची थी। सेंटर का सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


