Bihar

BIHAR MEDICAL COLLEGE : बिहार के सात जिलों में खुलेंगे नये मेडिकल कॉलेज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


BIHAR MEDICAL COLLEGE : बिहार के सात जिलों में खुलेंगे नये मेडिकल कॉलेज.

 

बिहार के सात जिलों में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर स्वास्थ्य विभाग तेजी से काम कर रहा है। 2860 करोड़ की लागत से इन सात मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के भवनों का निर्माण किया जाएगा। अररिया में 20 एकड़ जमीन विभाग को प्राप्त भी हो गयी है। यहां जल्द भवन निर्माण शुरू होगा। वहीं, अन्य जिलों में भी जमीन तलाश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

 

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक हुई प्रगति यात्रा के दौरान सात जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इनमें अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया शामिल हैं।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया को छोड़ अन्य जगहों पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने संबंधित जिलों में जाकर जमीन का सर्वेक्षण भी किया है। जिलों को निर्देश है कि जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई शीघ्र पूरी करें।

वहीं, खगड़िया में निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यही कारण है कि खगड़िया में भवन निर्माण के लिए 460 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। क्योंकि यहां निजी जमीन खरीदी जानी है, वहीं, अन्य छह जिलों के लिए चार-चार सौ करोड़ की स्वीकृति भवन निर्माण के लिए मिली है। मालूम हो कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में चरणवार मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है।

इसी क्रम में उक्त जिलों में तैयारी तेजी से चल रही है। इससे एक तरफ राज्य में मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ेंगी, वहीं लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।