Samastipur News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक युवक की उसके ही दोस्त ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना मधेयपुर चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर की है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान वार्ड नंबर-ा3 निवासी श्रीराम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार राय के गांव के वार्ड नंबर-11 का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मनीष ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। ये अपने ग्रामीण डॉक्टर दोस्त मनीष कुमार राय के साथ गांजा पी रहा था।

दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना रात 10 बजे मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के मां के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई।

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की मां ने फर्द बयान दिया। जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुआ है। छापेमारी के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच पुराना विवाद था। जिसको लेकर दोनों में फिर से कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान दोनों के बीच हुई हाथापाई में चाकू से हमलाकर हत्या कर दिया।


उन्होंने बताया कि आरोपी का पहले कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के समय तेज धारदार हथियार मृतक युवक के ही पास था। हाथापाई के दौरान मनीष ने हथियार छीनकर श्रीराम की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार राय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।


