Patori

Samastipur News : समस्तीपुर में करंट लगने से बहू की मौत – सास झुलसी, लोहे के दरवाजे में सटा था बिजली का तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में करंट लगने से बहू की मौत – सास झुलसी, लोहे के दरवाजे में सटा था बिजली का तार.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में बिजली का करंट लगने से बहू की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बचाने की कोशिश में सास बुरी तरह झुलस गई। घटना मोहिउद्ददीनगर थाने के बोचहा पश्चिमी टोल की है, जहां गुरुवार को पानी मोटर चालू करने के दौरान यह हादसा हुआ। सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान गांव के नवीन कुमार की पत्नी फूलन देवी (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि जख्मी मां का इलाज जारी है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

घटना के संबंध में बताया गया है कि गुरुवार की सुबह फूलन देवी बच्चों के लिए दूध गर्म करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आ गईं। बहू के करंट लगा देख छुड़ाने के लिए सास अरुणा देवी बचाने गयी। लेकिन दोनों ही करंट की चपेट में आ गईं। जिससे दोनों बुरी तरह से झुलकर घायल हो गईं। जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उन्हें स्थानीय पीएचसी में पुंचाया। डॉक्टर ने बहू को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार बिजली का तार टूटकर लोहे की गेट में सट गया। जिसकी वजह से गेट में करंट आ गया। हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे और मेन स्विच को ऑफ किया। फिर लोगों ने दोनों को मोहिउद्ददीननगर पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने नवीन की पत्नी को मृत घोषित कर दिया। जबकि, उसकी मां को बेतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। महिला की मौत होने की सूचना पर कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए गए और पीड़ित परिवार को ढाढंस बंधाया।

बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना मिलने पर मोहिउद्ददीनग थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेना चाहा। लेकिन परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। वहीं जख्मी माँ को बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि करंट लगने से एक महिला की मौत होने की सुचना मिलने पर पुलिस टीम को भेजा गया था। लेकिन परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और परिवार के लोग शव लेकर घर लेकर चले गए, जबकि जख्मी सास का इलाज जारी है।

Leave a Comment