Dalsinghsarai

Samastipur News : दलसिंहसराय में दो दिन बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, विभाग ने की जरूरी काम निबटाने की अपील.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : दलसिंहसराय में दो दिन बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, विभाग ने की जरूरी काम निबटाने की अपील.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय शहर सहित इसके आस पास के इलाकों में दो दिन बिजली सेवा बाधित रहेगी। उक्त जानकारी बिजली विभाग के द्वारा जारी सूचना में दी गई है। बिजली बंद होने से इन इलाकों में पानी, इंटरनेट और अन्य सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है। लोगों से मोबाइल फोन चार्ज कर लेने को कहा गया है।

 

बिजली विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार दलसिंहसराय पावर सब-स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर 2 अप्रैल के दिन के 9 बजे से शाम 5 बजे तक एवं 3 अप्रैल को 10 बजे दिन से 3 बजे शाम तक दलसिंहसराय पावर सब-स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एनबीपीडीएल के बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि पावर सब-स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जायेगी, ताकि गर्मियों में उपभोक्ताओं को जरुरत के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा सके।

उन्होंने बताया की इसे लेकर दलसिंहसराय शहर सहित ढ़ेपुरा, रामपुर जलालपुर, पगरा आदि क्षेत्रों में बिजली सेवा बाधित रहेगी। विभाग ने इससे होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए लोगों से अपील किया है कि 2 और 3 अप्रैल को पानी और बिजली से संबंधित काम समय से निबटा लें। साथ ही आवश्यकता अनुसार पानी स्टोर कर लें। जिससे किसी भी व्यक्ति को असुविधा नहीं हो।