Rail Accident : झारखंड के साहेबगंज जिले के बरहेट में एक रेल हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, फरक्का से ललमटिया जा रही एक मालगाड़ी बरहेट में खड़ी थी। तभी ललमटिया से NTPC का कोयला लेकर फरक्का जा रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें आग लग गई।

दुर्घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। हादसे में मारे गए दो लोगों में से एक का शव अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि दूसरे व्यक्ति का शव अभी भी इंजन में फंसा हुआ है।



पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा, ‘मालगाड़ी और ट्रैक दोनों एनटीपीसी के हैं। इसका भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है।’ जिस लाइन पर यह दुर्घटना हुई, वह बिहार के भागलपुर जिले में एनटीपीसी के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का पावर प्लांट से जोड़ती है।
पुलिस के मुताबिक बिजली कंपनी एनटीपीसी की ओर से संचालित दो ट्रेनों के बीच टक्कर बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह के पास सुबह करीब तीन बजे हुई। जिस ट्रैक पर यह दुर्घटना हुई, वह भी एनटीपीसी के स्वामित्व में है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से इसके बिजली संयंत्रों में कोयला परिवहन के लिए किया जाता है। दोनों मालगाड़ियों की टक्कर में दोनों के चालक मारे गए।
