Bihar

Good News : बिहार में आज से सस्ती हुई बिजली ! नई दरें लागू, स्मार्ट मीटर वालों को होगा फायदा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Good News : बिहार में आज से सस्ती हुई बिजली ! नई दरें लागू, स्मार्ट मीटर वालों को होगा फायदा.

 

 

Good News :  बिहार में आज से बिजली की नई दरें लागू हो गई हैं। हाल ही में बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनी की याचिका पर नई बिजली दर की घोषणा की थी, जो एक अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। यह दर 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी। नई दर लागू होते ही राज्य के ग्रामीण इलाकों में घरेलू और कुटीर ज्योति (बीपीएल) कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलनी शुरू हो गई। एक महीने में 50 यूनिट से अधिक खपत करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इस श्रेणी के 1.25 करोड़ उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा।

   

वहीं, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले राज्य भर के उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। बिहार में अब तक 62 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इससे पहले उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज कराने पर तीन प्रतिशत की छूट मिल रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं ने अगर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाए हैं तो उन्हें 79 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने के छह माह तक लोड से अधिक खपत करने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने छह माह पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाए हैं और अधिक खपत करेंगे, उन्हें जुर्माना देना होगा। कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं से लोड बढ़वाने का अनुरोध किया है। शहरी घरेलू, ग्रामीण व शहरी व्यावसायिक, कृषि, औद्योगिक कनेक्शन समेत किसी भी श्रेणी की बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लोगों को 31 मार्च से पहले बिजली दर के अनुसार ही बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

कृषि उत्पादों के उचित भंडारण को बढ़ावा देने के लिए कोल्ड स्टोरेज की नई श्रेणी बनाई गई है। 74 किलोवाट तक की अनुबंध मांग वाले कृषि उत्पादों को एलटी आईएएस-1 श्रेणी में शामिल किया गया है। एचटी कोल्ड स्टोरेज (11 केवी) में 50 केवीए से 1500 केवीए के लिए कोल्ड स्टोरेज की नई श्रेणी बनाई गई है।

Leave a Comment