Samastipur

Samastipur News : बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय, महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये महीने – तेजस्वी यादव.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय, महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये महीने – तेजस्वी यादव.

 

Samastipur News : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव रविवार को समस्तीपुर पहुंचे। वे मोहिउद्दीन नगर में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र राय की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इस मौके पर उन्होंने पूर्व मंत्री के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 

इस दौरान श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने  स्व. रामचंद्र राय जी ने चार बार मोहिउद्दीननगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया तथा राजद सरकार में मंत्री के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था। वे आजीवन समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पित और वफ़ादार रहे।

उन्होंने कहा कि अपने 17 महीने के कार्यकाल में उनको बिहार में सरकार चलाने का मौका मिला। इन 17 महीनों में उन्होंने सभी वादों को पूरा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने देख लिया है कि 17 माह के दौरान ही हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दी। अगर पांच साल रहते तो 20 लाख युवाओं को रोजगार देते। अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो लाखों लोगों को नौकरी दी जाएगी।

 

महिलाओं को 2500 महीने, ₹1500 वृद्धा पेंशन और 200 यूनिट बिजली फ्री :

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में आमजन का समर्थन महागठबंधन को मिल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। सरकार बनने पर माई-बहन योजना के तहत हर महिला को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से वृद्धा पेंशन ₹400 दिए जा रहे हैं अगर उनकी सरकार बनी तो इसे कम से कम ₹1500 किया जाएगा। इसके साथ ही बिहार के लोग स्मार्ट मीटर से लोग परेशान हैं, इससे मुक्ति दिलाते हुए 200 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर राजद और लालू यादव के हाथ को मजबूत करने की बात कही। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि आप यह समझें कि हर सीट पर लालू यादव और तेजस्वी यादव खड़ा है।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय ने की। संचालन रामा शंकर राय ने किया। इस सभा को पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व विधायक डॉ. एज्या यादव, प्रमुख जवाहरलाल राय, वीरेंद्र कुमार अजय, राजेश्वर महतो, माकपा नेता मनोज कुमार सुनील ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।