Samastipur Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र में समस्तीपुर- रोसड़ा मुख्य पथ पर तुफान चौक के पास की है, जहां दो बाईक में आमने सामने से टक्कर हो गयी। मृतकों की पहचान अंगार घाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधार राजेश्वर चौक निवासी दिनेश पासवान का बेटा श्रवण पासवान (19), बेगूसराय खोदावंदपुर थाना के मालपुर गांव निवासी उमेश पासवान का बेटा नीरज कुमार (18) और विभूतिपुर थाना के सुरौली शाहपुर गांव निवासी नीतीश कुमार (16) के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि डढ़िया असाधार गांव के श्रवण कुमार पल्सर से अंगार घाट की ओर जा रहा था। इसी दौरान अंगार घाट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार दूसरे बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस की मदद से सभी को समस्तीपुर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। बताया गया है कि मृतक नीरज और नीतीश के परिजन अभी तक सदर अस्पताल नहीं पहुंचे हैं।



इस घटना के संबंध में अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने बताया कि, उन्हें करीब 05:30 बजे में सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के तुफान चौक पर दो बाईक सवार युवकों के बीच टक्कर हो गयी है। जिसमें बाईक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

सुचना मिलने के बाद उन्होंने थाना के वाहन से ही ईलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है। सभी मृतक के घरवालों को सुचना दे दी गयी है तथा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
