समस्तीपुर ज़िले के दलसिंहसराय के सरदारगंज में लूट के दौरान बदमाशों की गोली से जख्मी व्यवसायी अनुराग आंनद के फर्द बयान पर पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।

बेगुसराय के निजी अस्पताल में इलाजरत अनुराग ने पुलिस को बताया कि केवटा रोड स्थित किराना दुकान में हथियार लेकर घुसे तीन से चार बदमाशों ने गोली मार देने का भय दिखा दो से तीन लाख रुपये लूट लिया।

इस दौरान विरोध करने पर वहां मौजूद बड़े भाई अभिषेक आंनद के साथ ही उसे भी गोली मार जख्मी कर दिया।


गोली लगने के बाद वे गिर कर अचेत हो गये। कुछ क्षण के लिये होश आया तो देखा कि वहां गोली व खोखा गिरा हुआ है। पुन: अचेत हो गया तथा होश आने पर स्वयं को अस्पताल में पाया।



