Dalsinghsarai

Dalsingsarai Firing Incident : जीवन व मौत से जंग लड़ रहे दलसिंहसराय के जख्मी व्यवसायी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Dalsingsarai Firing Incident : जीवन व मौत से जंग लड़ रहे दलसिंहसराय के जख्मी व्यवसायी.

 

Dalsingsarai Firing Incident : समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय शहर के सरदार गंज के विद्यापति नगर रोड स्थित आनंद स्टोर में लूटपाट के दौरान बदमाशोंं ने दो व्यवसाई भाई को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में जख्मी व्यवसायी अभिषेक आंनद की स्थिति गम्भीर बनी है।

 

फिलहाल पटना के एक बड़े अस्पताल में अभिषेक इलाजरत है। वहीं जख्मी छोटे भाई अनुराग आंनद का बेगुसराय के एक निजी अस्पताल में इलाजरत रहना बताया गया है।

बताया गया है कि अनुमंडल अस्पताल से रविवार की शाम रेफर किये जाने के बाद देर रात बेगुसराय में जख्मी दोनो भाइयों का ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया गया।

लेकिन अभिषेक के शरीर के अंदरूनी भाग (आंत व फेफड़ा) में पहुंची क्षति के कारण अभिषेक को पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी अभिषेक को देखने व्यवसायियों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पटना गया।

Leave a Comment