Bihar

Bihar Rail News : रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar Rail News : रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान.

 

Bihar Rail News : बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू होते ही अचानक ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इन विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। अब यात्री कंफर्म टिकट के साथ अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। समस्तीपुर रेलवे मंडल की ओर से जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों का परिचालन सहरसा से नई दिल्ली और दरभंगा से नई दिल्ली के बीच की जाएगी।

 

सहरसा से नई दिल्ली के लिए यह वीकली स्पेशल ट्रेन (04057) 21 मई से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सहरसा जंक्शन से 21.40 बजे खुलेगी। वहीं दरभंगा से नई दिल्ली के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन (04071) 20 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 15 : 00 बजे खुलेगी। ये दोनों ट्रेन 21 मई से 12 जुलाई तक 16 ट्रिप लगाएगी।

इसमें गाड़ी संख्या 04057 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 21 मई से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सहरसा से 21.40 बजे खुलकर 22.50 बजे मानसी, 23.02 बजे खगड़िया, 23.40 बजे बेगूसराय, अगले दिन 00.10 बजे बरौनी, 01.10 बजे शाहपुर पटोरी, 01.55 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 04058 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 20 मई से 11 जुलाई, तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। नई दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 13.40 बजे हाजीपुर, 14.25 बजे शाहपुर पटोरी, 15.40 बजे बरौनी, 16.08 बजे बेगुसराय, 17.08 बजे खगड़िया, 17.58 बजे मानसी रुकते हुए 19.50 बजे सहरसा पहुंचेगी।

वहीं दरभंगा से गाड़ी संख्या04071 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 20 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 15 बजे खुलकर 16.30 बजे समस्तीपुर, 18.30 मुजफ्फरपुर, 19.25 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04072 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल (लखनऊ-वाराणसी-गाजीपुर-बलिया- हाजीपुर-समस्तीपुर के रास्ते) 19 मई से 10 जुलाई तक सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से 11 बजे खुलेगी। जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 8.40 बजे हाजीपुर, 9.40 बजे मुजफ्फरपुर, 11.10 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 13.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।