Dalsinghsarai

Samastipur

Cyber Crime : मुंबई के युवक ने समस्तीपुर की महिल को फंसा कर 50 लाख की ठगी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Cyber Crime : मुंबई के युवक ने समस्तीपुर की महिल को फंसा कर 50 लाख की ठगी.

 

समस्तीपुर में सोशल मीडिया के जरिये महिलाओं को फंसा कर ठगी करने वाले एक शातिर युवक को साइबर थाने की पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के चिकली निवासी योगेश सुरेश चौथे के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मगरदही घाट स्थित एक मॉल के पास से गिरफ्तार किया।

 

ऐसे हुआ खुलासा

मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी से जुड़ा है। पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया पर जान-पहचान के बाद आरोपी से उसकी बातचीत शुरू हुई, जो छह सालों तक चलती रही और वीडियो कॉलिंग तक पहुंच गई। इस दौरान युवक ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

धीरे-धीरे उसने महिला से पैसे उधार लेना शुरू किया और ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठने लगा।

25 लाख कैश और 263.8 ग्राम सोना ठग लिया

महिला ने शुरू में पैसे दिए, लेकिन जब मना किया तो आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी। ब्लैकमेलिंग के जरिए उसने महिला से लगभग 25 लाख 13 हजार 500 रुपए नगद और 263.8 ग्राम सोना ठग लिया। आरोपी कई बार समस्तीपुर आया और चोरी-छिपे महिला से मिलकर कैश व सोना लेता रहा।

पुलिस की योजना से दबोचा गया आरोपी

जब पीड़िता के पति को सारा मामला पता चला तो उन्होंने पत्नी से शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया। महिला को आरोपी से संपर्क कर उसे समस्तीपुर बुलाने को कहा गया। जैसे ही आरोपी मुंबई से ट्रेन से समस्तीपुर आया और मॉल के पास पहुंचा, पहले से तैनात पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।

कई महिलाओं को बनाया शिकार

साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से दर्जनों महिलाओं और युवतियों के साथ आपत्तिजनक चैट व तस्वीरें मिली हैं। आशंका है कि वह देशभर की कई महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। मामले की जांच जारी है। आरोपी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।