Samastipur News : समस्तीपुर में रविवार की सुबह चौर से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। इसके बाद आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के खेसराहा पंचायत के मधुपाकर चौर की है। मृतक का दाहिना पैर का घुटना के उपर टुटा तथा गर्दन पर चोट का निशान पाया गया है। मृतक युवक की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के ही सिमरी गांव निवासी जगरनाथ शाह के पुत्र सुरेश शाह (25) के रूप में हुई है। वह युवक हलवाई का काम करता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में मृतक युवक के पिता जगन्नाथ शाह ने बताया कि वह अपने साथी अनिल कुमार राय तथा रामविनय महतो के साथ हलई थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हलवाई का काम करने गया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद देर शाम सुचना मिली थी कि सुरेश का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर ही रहे थे, कि इसी दौरान रविवार की सुबह सूचना मिली कि मधुपाकड़ चौर में एक शव पड़ा हुआ है, जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान की।

परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी हत्या कर शव को यहां लेकर फेक दिया गया है। वहीं घटनास्थल पर ही मृतक की पल्सर बाइक भी मिली है, जिससे यह प्रतीत होता है कि कहीं दूसरे जगह पर उसकी हत्या के बाद उसके शव को यहां पर लाकर रखा गया है।


वहीं इस मामले में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यापतिनगर थानान्तर्गत मधुपाकर चौर में एक युवक का शव मिला है, मृतक के परिजनों के अनुसार शनिवार की संध्या में मृतक सुरेश साह अपने साथी अनिल कुमार राय तथा रामविनय महतो के साथ मिठाई बनाने हेतु घर से निकले थे। उसके के बाद से मृतक के दोनों साथी अभी फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या है या दुर्घटना यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।
