Rosera

Samastipur News : समस्तीपुर में खेत में मिला मासूम बच्ची का शव ! इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में खेत में मिला मासूम बच्ची का शव ! इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के विभूतिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है, जहां डेढ़ साल की बच्ची की हत्या कर उसका शव खेत में फेक दिया गया। शव मिलने की खबर से इलाके सनसनी फैल गयी। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सीएचसी भेज दिया। बताया गया है मृत बच्ची के दोनों हाथ कटे हुए थे। लोंगो ने हत्या होने की आशंका जताई है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर बांध किनारे कब्रगाह के निकट की है।

 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम मक्का के खेत में काम कर रहे लोंगो ने एक बच्ची की क्षत विक्षत को देखा। जिसके बाद लोंगो ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने को कब्जे में लिया। मृत बच्ची के दोनों हाथ कटे हुए थे और शव पर कई जगह जानवरों के दांत के निशान पाए गए हैं।

आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की लाश को दफनाये जाने के बाद आवारा कुत्तों या फिर सियार ने बच्ची की लाश को जमीन से निकाल लिया होगा और खिंचकर खेत में ले गए होंगे। इसके बाद गांव के लोगों ने जब लाश को देखा।

वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि मृत बच्ची विभूतिपुर पूरब वार्ड-8 खैराज टोला के स्वर्गीय सागर पंडित की विधवा पत्नी की बेटी का है। घटना के बाद से बच्ची की मां फरार है जो संदेहजनक है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।