मुजफ्फरपुर से पटना आई 11 साल की रेप पीड़ित बच्ची की रविवार को PMCH में मौत के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप फूट-फूटकर रो पड़े। मनीष ने रोते हुए PMCH प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और काम करने के तरीके पर सवाल भी उठाए।

उन्होंने कहा, ‘जिस बच्ची का बलात्कार हुआ, उस बच्ची को PMCH वालों ने मार दिया। एक बच्ची को मार दिया, लेकिन PMCH वालों को शर्म नहीं आई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी आड़े हाथों लिया।

मनीष ने रोते हुए कहा
इन लोगों ने मुझे भी बेवजह पीटा, मेरा कॉलर पकड़कर मेरे साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि मैं बाउंसर लेकर अस्पताल पहुंचा था। मनीष कश्यप कभी बाउंसर लेकर नहीं घूमता। जहां जाता हूं अकेले जाता हूं। उस दिन सिर्फ 3 लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा था।

दरअसल, 19 मई को PMCH में यूट्यूबर और BJP नेता मनीष कश्यप से डॉक्टर्स ने मारपीट की थी। पिटाई के बाद उन्हें अस्पताल के ही एक रूम में बंद कर दिया गया है। मोबाइल भी छीन लिया। 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा।

इन लोगों ने जिंदगी बर्बाद की- मनीष
मनीष कश्यप ने रोते हुए पूछा, ‘मेरी क्या गलती थी, सिर्फ इतनी कि मैं यहां एक बच्ची का इलाज कराने पहुंचा था। ये लोग जब मुझे पीट रहे थे, तभी मैं सोच रहा था कि इन लोगों ने मेरी जिंदगी खराब कर दी।’

‘मैं यहां अपनी मां का इलाज कराने नहीं आया था। किसी परिचित का इलाज कराने नहीं आया था। एक बच्ची का इलाज कराने पहुंचा था, लेकिन ये लोग मुझे पीटने लगे।’
‘मुझे इस तरह से पीटा गया जैसे लग रहा था मैं आतंकवादी हूं…मेरा कॉलर पकड़ा, मुझे थप्पड़ मारे।’
यूट्यूबर ने कहा
इन लोगों ने मेरी इज्जत को तार-तार कर दिया। अब PMCH वालों की इज्जत भगवान उताड़ेगा। मेरे साथ पूरा बिहार खड़ा है। हमको मारो जितना मारना है, लेकिन अब इस PMCH वालों से मरते दम तक लड़ते रहेंगे। छोड़ेंगे नहीं किसी को..
मेरी पार्टी के लोगों ने भी मेरा साथ नहीं दिया
PMCH के बाहर मौजूद लोगों और अस्पताल में काम करने वाले मजदूरों के आगे मनीष हाथ जोड़ते नजर आए।
उन्होंने उनसे कहा, ‘आप यहां 8 घंटा से ज्यादा काम करते हैं। आपको मिलता क्या है। आपको कम से कम 25 हजार रुपए मजदूरी मिलनी चाहिए। छुट्टी मिलनी चाहिए। 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहिए।’
मनीष ने कहा
मुझे पीटा गया, लेकिन कोई मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ। मेरी पार्टी और सरकार भी मेरे साथ खड़ी नहीं रही। जो सरकार बुरे वक्त में मेरे साथ नहीं खड़ी रही वो आम जनता के साथ क्या खड़ा रहेगी।
यूट्यूबर ने कहा, ‘जब मैं सरकार के साथ नहीं था तो किसी में हिम्मत नहीं थी कि कोई मुझे छू दे। मैं दिल से बददुआ देता हूं कि PMCH का भला कभी नहीं होगा।’
मनीष बोले- अब जनता के साथ लड़ूंगा
PMCH के बाहर मनीष ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मंगल पांडे तुम याद रखना…मेरी ये बददुआ तुम्हें एक दिन ले डूबेगी। तुमलोगों ने मुझे रुलाया है। अब तुमलोग का कभी भला नहीं होगा…याद रखना।’

‘अब मैं फिर से ऐसे ही घूमूंगा…अब न पार्टी और न तुम्हारी सरकार के भरोसे रहूंगा। अब पूरे PMCH के हालात बदलकर रख दूंगा। मर जाऊंगा, लेकिन इन लोगों को नहीं छोड़ूंगा।’

