Bihar

Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव बनाएंगे अपनी पार्टी, अनुष्का बनेंगी राजनीतिक सहयोगी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव बनाएंगे अपनी पार्टी, अनुष्का बनेंगी राजनीतिक सहयोगी.

 

Tej Pratap Yadav : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा से विधायक तेज प्रताप यादव ने पार्टी से बगावत कर दी है। तेज प्रताप यादव जल्द ही एक नई पार्टी बनाने जा रहे हैं और उनकी दोस्त अनुष्का भी इसमें उनके साथ शामिल होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह आने वाले दो दिनों में पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। हालाँकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

क्या है पूरा मामला? कथित तौर पर, अनुष्का के साथ अपने संबंधों की बात सामने आने के बाद, लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया। राजद और परिवार से निकाले जाने के बाद, तेज प्रताप यादव पटना स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं और यहीं पर वह अपने समर्थकों से मिलते-जुलते और चर्चा करते रहते हैं।

तेज प्रताप ने दिया संकेत : उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों तेज प्रताप वैशाली जिले के महुआ गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी से राजद का झंडा उतारकर दूसरा झंडा लगा लिया था, जिस पर लालू यादव की तस्वीर भी नहीं थी। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बन गया। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की थी और इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए थे। विदित हो कि तेज प्रताप यादव 2015 से 2020 तक महुआ से विधायक रहे हैं और अभी भी वे इस सीट पर नज़र बनाए हुए हैं।

तेज प्रताप यादव की तस्वीर वायरल : बता दें कि दो महीने कवल तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ दो तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने दावा किया गया था कि वे दोनों बीते 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि कुछ समय बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। हालाँकि, बाद में दोनों की कई और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। इसके बाद लालू ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए राजद से निष्कासित कर दिया और परिवार से भी निकाल दिया।