Bihar

Shravani Mela : श्रावणी मेले में 54 फीट के चांदी का कांवर लेकर पहुंचे शिव भक्त, कांवरिया पथ पर देखने को उमड़ी भीड़ .

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Shravani Mela : श्रावणी मेले में 54 फीट के चांदी का कांवर लेकर पहुंचे शिव भक्त, कांवरिया पथ पर देखने को उमड़ी भीड़ .

 

Shravani Mela 2025: बिहार में इन दिनों सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में श्रावणी मेले के चलते कांवरिया पथ पर मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है। इसी बीच श्रद्धालु 54 फीट चांदी का कांवड़ लेकर पहुंचे। जिस पर सबकी निगाहें टिक गईं। जिससे पूरा कांवरिया पथ केसरिया हो गया है।

 

इस बार कांवरिया अपने-अपने अंदाज में कांवड़ लेकर निकल रहे हैं। इसी क्रम में पटना सिटी के मारुफगंज से करीब 400 शिवभक्त 54 फीट चांदी का कांवड़ लेकर पहुंचे। सबकी निगाहें कांवड़ पर टिक गईं। यह नजारा देखते ही बन रहा था।

वहीं, चांदी के कांवड़ के चलते कांवरिया पथ पर बेहद खास नजारा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि, पूरा कांवरिया पथ केसरिया हो गया है। साथ ही धूपबत्ती की खुशबू से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।

इससे पहले सुईया पहाड़ की तस्वीर सामने आई थी। जहाँ, कांवड़िये पत्थर उठाते नज़र आए। दरअसल, यह पर्वत अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। ऐसे में 54 फीट लंबी चांदी की कांवड़ चर्चा का विषय बन गई है।