Samastipur

Prince Murder Case : प्रिंस हत्याकांड का खुलासा ! प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Prince Murder Case : प्रिंस हत्याकांड का खुलासा ! प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार.

 

Prince Murder Case : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में हुई एक नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत के खेदूंटांड़ पोखर के किनारे बीते रविवार को सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौवाचक के अमरजीत कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार (16) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड खुलासा करते हुए शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रिंस कुमार की हत्या प्रेम – प्रसंग की शक में की गयी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी लड़की के दादा और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।

 

सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की सुबह ताजपुर थाना क्षेत्र के खेदूटार स्थित नुनु बाबू के पोखर के समीप बालक के शव पाए जाने की सूचना मिली थी। घटना की सूचना पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर मामले की जांच शुरू की गयी। इस मामले में पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और आसूचना के आधार पर हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी बुजुर्ग कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ राजा और उसके साथी मो. मोबिन को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है। जिसमें खून लगा टी शर्ट, गंजी, लुंगी, चप्पल, खून लगा हुआ एक डायरी एवं मो. मोबिन के घर से घटना में प्रयुक्त दबिया बरामद हुआ है।

 

एसडीपीओ ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ में हत्या के पीछे कृष्ण मुरारी मिश्रा की नाबालिग पोती प्रिंस के साथ 9वीं क्लास में पढ़ती थी। मृतक प्रिंस कुमार स्कूल से आने-जाने के दौरान आरोपी की पोती का पीछा करता था। जो उसे पसंद नहीं था। इसके बाद कृष्ण मुरारी मिश्रा ने योजनाबद्ध तरीके से प्रिंस के हत्या की योजना बनायी।

उन्होंने बताया कि इस के लिए उसने 12/13 जुलाई की रात आरोपी ने नाईट क्रिकेट के बहाने प्रिंस को पोखर पर बुलाया था और वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने नाबालिग को पहले बीयर पिलाई, इसके बाद धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को पोखर के किनारे सीढ़ी पर फेंक दिया। जिसके बाद 13 जुलाई की सुबह नाबालिग प्रिंस की सिर कटी लाश बरामद हुई थी।

एसडीपीओ संजय पांडे ने बताया कि हत्या के बाद कृष्ण मुरारी मिश्रा अपने घर गया। उसने अलमारी से एक डायरी निकाली और उसमें से दो पेज फाड़कर अपने विरोधियों का नाम लिखा और उस पेज को लाश के पास रख आया, ताकि उसके विरोधी इस मामले में फंस जाएं। जिस डायरी की पेज फाड़ी गई थी, वो आरोपी कृष्ण मुरारी के घर से बरामद हुई है। डायरी में खून के निशान थे। साथ ही पुलिस ने कृष्ण मुरारी की खून से सनी लूंगी और बनियान को भी बरामद कर लिया है। कृष्ण मुरारी और मो. मोबिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी कृष्ण मुरारी मिश्रा पहले नुनू बाबू के यहां मैनेजर का काम करता था, लेकिन मालिक से धोखाधड़ी के आरोप में उसे हटा दिया गया था। जिसके बाद उसके स्थान दीपक राय को मैनेजर बनाया गया था। दीपक का जमीनी विवाद मृतक प्रिंस के परिवार से भी चल रहा था। इसकी फायदा लेने के लिए कृष्ण मुरारी मिश्रा ने दीपक और अपने सभी विरोधियों को फंसाने के लिए उसने डायरी के पन्ने में उन सभी का नाम लिखकर शव के पास रख दिया था। घटनास्थल से उक्त लेटर को भी जब्त किया गया था। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य से भी उनकी गतिविधियों की पुष्टि हुई है। एसआईटी की इस सराहनीय कार्रवाई के लिए टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंशा की गई है।