Bihar

BPSC 70th Exam : री-एग्जाम की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र और शिक्षक, नीतीश सरकार के खिलाफ लगा रहे नारे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
BPSC 70th Exam : री-एग्जाम की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र और शिक्षक, नीतीश सरकार के खिलाफ लगा रहे नारे.

 

 

BPSC 70th Exam : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर फिर से प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार दोपहर पटना में छात्र और शिक्षक सड़कों पर उतर आए। गर्दनीबाग धरना स्थल पर भी कई अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षकों में खान और रहमान सर समेत कई लोग शामिल हैं। ये सभी छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं। सभी लोग बीपीएससी और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बिहार लोक सेवा आयोग जल्द से जल्द 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित करे। ऐसा होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

   

बीपीएससी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं :

वहीं, खान सर ने कहा है कि हम पिछले कई दिनों से 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। बीपीएससी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। अभ्यर्थी कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं। सरकार के हित में दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। खान सर ने कहा कि अगर सरकार जनता के गुस्से का सामना नहीं करना चाहती है तो उसे दोबारा परीक्षा आयोजित करानी चाहिए। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह छात्रों के हित से जुड़ा मुद्दा है। परीक्षा में घोटाला हुआ है और इसे छिपाया नहीं जा सकता।

पटना हाईकोर्ट में आज सुनवाई :

बता दें कि सैकड़ों अभ्यर्थी मुसल्लहपुरहाट से पैदल मार्च करते हुए बाकरगंज गांधी मैदान पहुंचे। यहां से वे गर्दनीबाग की ओर जा रहे हैं। रहमान सर भी गर्दनीबाग पहुंच गए हैं। आज हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी। बिहार सरकार जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी करे और दोबारा परीक्षा आयोजित करे। इस बीच छात्रों के गुस्से को देखते हुए पटना में कई जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पटना पुलिस अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Comment