Earthquake in Bihar : बिहार में सोमवार की सुबह अचानक भूकंप के झटके महसूस किए जाने से लोग दहशत में आ गए। भूकंप से डरे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र बिहार का सीवान जिला रहा। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि इसी तीव्रता का भूकंप दिल्ली में भी आया था।

सीवान के स्थानीय निवासियों ने मीडिया को बताया कि जब परिवार के सदस्य घर के अंदर मौजूद थे, तभी अचानक पंखा हिलने लगा और तब हमें एहसास हुआ कि भूकंप आया है। इसके बाद सभी लोग घर से बाहर निकल गए। इन लोगों ने बताया कि भूकंप से दहशत का माहौल हो गया। घर में मौजूद बच्चे, बूढ़े और महिलाएं सभी घर से बाहर भागे। भूकंप का झटका सुबह 8:02 बजे महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र सीवान से करीब 10 किलोमीटर नीचे था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि यह भूकंप 25.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आया।

भूकंप से दिल्ली में दहशत:


सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और लोग सहम गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता चार मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, आज सुबह 5:37 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता चार मापी गई और भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय राजधानी में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे स्थित था।

दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा और इसके आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोगों के घरों के सीलिंग फैन तेजी से हिलने लगे और घरों में रखे बर्तन खड़खड़ाने लगे। डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। एनसीएस के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पटना में कई जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.पटना पुलिस अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश कर रही है।