Bihar News : बिहार के रोहतास में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बाघाखोह टोला के पास काव नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार शाम को हुआ। घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया। इधर एक साथ तीन बच्चों की मौत से गाँव में मातम का माहौल है। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।

तेज धारा में गई जान : प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाघाखोह टोला गाँव के चार बच्चे गुरुवार शाम काव नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान नदी की तेज धारा में चारों बच्चे पानी में फंस गए। इस दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया। डूबने वालों में गाँव के विकास कुमार (12) और शशि कुमार (10) शामिल हैं। दोनों भाई थे। तीसरे मृतक का नाम कुंदन कुमार (13) था।


पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार: जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही अखोरीगोला थाने की पुलिस और अंचल अधिकारी मौके पर पहुँचे। मृतक विकास और शशि के पिता रामाश्रय यादव ने अपने दोनों बेटों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल कुंदन कुमार के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुटी है।



