Rojgar Mela Bihar : बिहार में युवाओं के लिए यहां लग रहा है रोजगार मेला.

बिहार के गया जिले में 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के मैट्रिक, इंटरमीडिएट एवं स्नातक पास बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, गया के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एसआईएस लिमिटेड में 500 से अधिक सिक्योरिटी गार्ड के पद पर बहाली होनी है।

   

बहाली प्रक्रिया और लाभ

यह बहाली प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है और चयनित अभ्यर्थियों को पूरे भारत में काम करने का अवसर मिलेगा। साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 से लेकर 27,000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान के अलावा पीएफ और ईएसआईसी की सुविधा दी जाएगी।

जॉब कैंप की तिथियां और स्थान

नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि जॉब कैंप का आयोजन गया जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में किया जाएगा जो 12 जून से शुरू हो रहा है। निम्नलिखित तिथियों और स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे:

  • 12 जून: कोंच प्रखंड क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप स्थित शर्मा स्टोर्स
  • 13 जून: गया सदर प्रखंड के छोटकी डेल्हा ओवरब्रिज के समीप स्थित जाकिर उद्दीन गिलानी मेमोरियल एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट
  • 14 जून: टिकारी प्रखंड क्षेत्र के रिकाबगंज नगर पालिका स्कूल के ठीक पीछे स्थित शिक्षा केंद्र
  • 15 जून: मानपुर प्रखंड परिसर
  • 18 जून: डोभी प्रखंड परिसर
  • 19 जून: मोहड़ा प्रखंड परिसर
  • 20 जून: बोधगया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय इटरा
  • 21 जून: खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र के बाना मोड बस स्टैंड के समीप स्थित एंपोरिस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड केंद्र
  • 24 जून: मोहनपुर प्रखंड परिसर
  • 25 जून: गुरारू प्रखंड परिसर
  • 26 जून: बाराचट्टी प्रखंड परिसर
  • 27 जून: फतेहपुर प्रखंड परिसर
  • 28 जून: परैया प्रखंड परिसर
  • 29 जून: बेलागंज प्रखंड परिसर
  • 2 जुलाई: नीमचक बथानी प्रखंड परिसर
  • 3 जुलाई: अतरी प्रखंड परिसर
  • 4 जुलाई: टंकुपा प्रखंड क्षेत्र के बरतारा बाजार स्थित स्वयं फाउंडेशन ट्रस्ट
  • 5 जुलाई: इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के बस बाजार रानीगंज स्थित सोशल ट्री टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
  • 6 जुलाई: डुमरिया प्रखंड परिसर
  • 8 जुलाई: आमस प्रखंड परिसर
  • 9 जुलाई: वजीरगंज प्रखंड परिसर
  • 10 जुलाई: बांकेबाजार प्रखंड के बस स्टैंड के समीप स्थित मुंदेरमनी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट
  • 11 जुलाई: शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के गोला बाजार स्थित कांप्टेक ट्रेनिंग एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
  • 12 जुलाई: गुरुआ प्रखंड जीटी रोड के समीप स्थित ओम साईं राम केंद्र

आवश्यक दस्तावेज

जॉब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक कागजात के अलावा रिज्यूमे लेकर अवश्य आएं। यह सुनहरा अवसर बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई दिशा और रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगा।

   

Leave a Comment