Road Accident : सीएम ड्यूटी से लौट रही पुलिसकर्मियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने यात्री शेड से टकरा गई। इस हादसे में एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना मंगलवार की सुबह नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के कामता हॉल्ट के पास हुई। इस दुर्घटना में कांस्टेबल कोमल कुमारी, दीप सिंह, अंशिका कुमारी, मणिकांत कुमार, रीता कुमारी, स्वाति कुमारी, नमिता कुमारी समेत एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे सोमवार को समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान ड्यूटी पर थे। वहां से ड्यूटी खत्म कर वे लौट रहे थे। इसी दौरान फतुहा इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर हिलसा थाना क्षेत्र के कामता हॉल्ट के पास बस अनियंत्रित होकर यात्री शेड से टकरा गई, जिससे बस पर सवार एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर हिलसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व बस में सवार अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सभी अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने जिले लौट रहे थे।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…