Samastipur News : समस्तीपुर – रोसड़ा रेल खंड के रेल फाटक संख्या 33 के समीप एक किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी। मृतिका की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवारी गांव अंतर्गत वार्ड 15 निवासी रंजीत साह की पुत्री 16 रशिया अंशु कुमारी के रूप में हुई है। किशोरी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी है। सूचना पर पहुंची अंगारघाट पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है।
बताया गया है कि इस मामले में परिजनों ने दो दिन पूर्व अंगारघाट थाना में किशोरी के लापता होने की सुचना दी थी। जिसमें गांव के ही एक युवक को आरोपित किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इस बीच सोमवार की दोपहर किशोरी का शव समस्तीपुर – रोसड़ा रेल खंड के रेल फाटक संख्या 33 के समीप से बरामद किया गया है।
ग्रामीण के अनुसार किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गयी थी। जिसके बाद सोमवार को उसका शव रेल लाइन पर मिला। आशंका जतायी जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी के हत्या की गयी है और साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को रेल लाइन पर रख दिया गया है।
आरोपी को भेजा गया जेल :
इस मामले में अंगारघाट थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और हिरासत में लिये गये रेवाड़ी निवासी शिवजी दास के पुत्र अमरजीत कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस किशोरी की हत्या मामले में युवक के अलावा अन्य लोगों की संलिप्तता की आशंका को लेकर गहन जांच की जा रही है।
रतवारा गांव में संदिग्ध स्थिति में अधेड़ की मौत :
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में बीती रात संदिग्ध स्थिति में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयीर। सरपंच मो. लालबाबू ने बताया कि मृतक की पहचान गांव के ही स्वर्गीय राजू शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र विनोद शर्मा के रूप में हुई। गांव के ही गाछी में ढैचा के बोझा के समीप रविवार शाम उसका शव पड़ा हुआ था। जानकारी मिलने पर परिजन शव ले जाने के बाद अंतिम संसकार कर दिया। हालांकि उसकी मौत के कारण की किसी को जानकारी नहीं हुई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की किसी ने सूचना नहीं दी है।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…