Sarkari Naukri : बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। साल 2025 में राज्य के कई विभागों के हजारों पदों पर बहाली निकलने वाली है। इसकी शुरुआत कृषि विभाग से हो रही है। जल्द ही कृषि विभाग में विभिन्न श्रेणी के तीन हजार रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियां की जाएगी। ये ऐलान राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को पटना के कृषि भवन सभागार में 28 सहायक निदेशक स्तर के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद किया।
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कृषि विभाग में रिक्त 1,000 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 2,000 नए पदों पर नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे। कृषि मंत्री के इस ऐलान के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि विधानसभा चुनावों से पहले यह प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
कृषि विभाग में 3000 खाली पदों पर नियुक्ति :
मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार के कृषि विभाग में एक हजार नए रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा तथा अतिरिक्त दो हजार पदों पर नई नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा। इन रिक्त सीटों को भरने का काम अलग-अलग चरणों में किया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक, तकनीकी और फील्ड स्टाफ शामिल होंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले सभी नौकरी की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। नियुक्ति की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। विभाग सभी प्रकार के सृजित पदों को भरने का प्रयास कर रहा है।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…