राजद की एक जांच टीम शनिवार को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन पहुंची और राजद नगर अध्यक्ष राजू सिंह कुशवाहा के पुत्र संजीव कुमार की मौत मामले की जानकारी स्थानीय लोगों और पीड़ित परिजनों से ली। जांच टीम का नेतृत्व पार्टी के वरीय नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने किया।

दल ने पहले सरैया पुल स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर चिंतामणपुर गांव जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की। परिजनों और ग्रामीणों ने जांच टीम को बताया कि संजीव की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इसे नशे के ओवरडोज से हुई मौत बताकर मामले को दबाना चाह रही है। ग्रामीणों ने दावा किया कि मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चौधरी ने मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन से बात की। उन्होंने एसपी से कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और इस घटना की निष्पक्ष जांच हो। एसपी ने इस पर आवश्यक कार्रवाई और न्यायोचित पहल का भरोसा दिलाया।


जांच दल में समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा विधायक रणविजय साहू, जिला अध्यक्ष रोमा भारती सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।



