समस्तीपुर जिले में एक मजदूर की हत्या कर दी गई। आशंका है कि बाइक लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पहले उसका हाथ-पांव बांध दिया और गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जामुन के पेड़ से गमछे के सहारे लटका दिया गया।
मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद महतो के बेटे मिथलेश कुमार के रूप में हुई है। यह घटना चकमहेसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी चौर की है।
परिजनों ने बताया कि मिथलेश समस्तीपुर बाजार समिति में मजदूरी कर मोटिया का काम करता था। शुक्रवार सुबह 9 बजे वह घर से निकला था और रात करीब 12 बजे बाजार समिति से घर लौटने के लिए निकला। निकलने से पहले उसने अपनी पत्नी को फोन कर सूचना दी थी, लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल रात 1 बजे के बाद बंद हो गया और वह घर नहीं लौटा।
शनिवार सुबह बेलसंडी चौर के पास दूध बेचने जा रहे एक व्यक्ति ने पेड़ से लटका शव देखा और गांव में इसकी जानकारी दी। जब परिवार के लोग पहुंचे, तो देखा कि मिथलेश का शव पेड़ से लटक रहा था। उसके हाथ पीछे की ओर गमछे से बंधे थे और गर्दन पर गला दबाने का निशान था। पास में ही टिफिन और हेलमेट पड़ा था, जबकि उसकी बाइक और मोबाइल गायब थे।
परिवार का आरोप है कि बदमाशों ने बाइक लूट का विरोध करने पर मिथलेश की हत्या की और सबूत छिपाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया। मृतक की दो साल पहले शादी हुई थी और उसका एक छोटा बच्चा है।
सदर डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला लूटपाट के दौरान हत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा करने की बात कही है।


