समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के लहेरियासराय स्टेशन पर रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (13043/13044) का ठहराव मिला है। अब यह ट्रेन अप और डाउन दोनों दिशा में दो-दो मिनट के लिए रुकेगी।

लंबे समय से यात्री इस ठहराव की मांग कर रहे थे। रेलवे ने उनकी मांग को पूरा करते हुए इसकी औपचारिक घोषणा की है। अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा ने बताया कि समस्तीपुर मंडल यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है और भविष्य में भी सकारात्मक पहल जारी रहेगी।

ठहराव मिलने से स्थानीय यात्रियों को हावड़ा, रक्सौल और अन्य बड़े शहरों तक पहुंचने में सुविधा होगी। वहीं, छात्र-छात्राओं के लिए कोलकाता व अन्य शैक्षणिक केंद्रों तक सफर आसान हो जाएगा। कारोबारी यात्रियों को भी हावड़ा तक सीधी कनेक्टिविटी मिलने से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।


रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पर्यटन और तीर्थयात्रा के दृष्टिकोण से भी यह ठहराव क्षेत्र के लिए उपयोगी साबित होगा। लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर यात्रियों और स्थानीय लोगों में हर्ष और संतोष का माहौल है।



