Bihar

Bihar Weather Alert : बिहार में आज 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, 21 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Weather Alert : बिहार में आज 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, 21 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून.

 

बिहार में मौसम का मिजाज फिलहाल बदला हुआ है। शनिवार को भागलपुर, सुपौल समेत 6 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के 9 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

 

अभी रहेगी उमस भरी गर्मी
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है। दिन में तेज धूप और गरम पछुआ हवा के साथ उमस लोगों को परेशान करेगी। पटना में शनिवार को तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया, वहीं सुपौल में हल्के बादल छाए रहे।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3–4 दिनों तक अधिकतर इलाकों में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा। हवा में नमी अधिक रहने के कारण दिन और रात, दोनों समय लोग उमस से जूझते रहेंगे। शाम को आंशिक बादल छाने की संभावना रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।

21 अगस्त से बदलेगा मौसम का रुख
मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त से मानसून की गतिविधियां एक बार फिर तेज होंगी। ट्रफ रेखा अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसककर बिहार के दक्षिणी हिस्सों से गुजरने लगेगी। इसके प्रभाव से गया, नवादा, जमुई, लखीसराय, औरंगाबाद, रोहतास सहित आसपास के जिलों में बारिश की संभावना बढ़ जाएगी।

इसके अलावा गंगा-पश्चिम बंगाल व आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के संकेत हैं। इसके कारण बंगाल की खाड़ी से अधिक नमी बिहार की ओर पहुंचेगी और बारिश की तीव्रता भी बढ़ सकती है।

21 से 27 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना
विभाग ने चेतावनी दी है कि 21 से 27 अगस्त के बीच बिहार के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। खासकर दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। नदी किनारे या निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।